सरकारी कॉलेज में एडमिशन न मिलने से छात्र परेशान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI )ने दिया ज्ञापन
2 years ago
होशियार चक्रवर्ती/उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन निजी संस्थाओं को होगा फायदा दमोह:विद्यार्थियों के द्वारा कॉलेज में प्रवेश आवेदन अधिक संख्या में आने के बाद भी, उन्हें एडमिशन न मिलने पर, सीट संख्या बढ़ाने के लिये, एन एस यू आई ने अग्रणी कॉलेज में ज्ञापन दिया।इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि,अब जबकि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ धीरेंद्र शुक्ल द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र 06 अक्टूबर को जारी भी हुआ, जिसका पत्र क्रमांक 777/296 है।जिसमें यह भी लिखा है कि अत्यधिक संख्या में विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश आवेदन प्राप्त होने पर, संसाधनों की समीक्षा कर कुल सीट का 30 प्रतिशत सीट संख्या तक वृद्धि की जा सकती है। परंतु कुछ ऐसे है विषय हैं जिनमें अभी भी राजनीति शास्त्र ,अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य,बीएससीCBZ, समाजशास्त्र 100 100 से अधिक वेटिंग है जिसको विशेष परिस्थिति में आयुक्त से अनुमति लेकर सीट संख्या में और अधिक व्रद्धि की जा सकती है।फिर भी छात्रों को प्रवेश न मिलना अनुचित है जबकि यहां पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
इनका यह भी कहना था कि भाजपा की सरकार हमेशा घोषणाओं के लिये ही लोकप्रिय रही है उसे वास्तविक पटल पर नहीं लाया जाता है,यहां भी एडमिशन न देकर, छात्रों का समय सिर्फ इसलिये बर्बाद किया जा रहा है जिससे बच्चे निजी कॉलेज/ विश्वविद्यालय की ओर रुख कर लें, पहले भी यहां के सरकारी कॉलेज में आयोजित होने वाले प्लेसमेन्ट/ वर्कशॉप औपचारिकता मात्र ही सिद्ध हुए है।रोजगार के लिये कैम्प तो लगते रहे पर छात्रों को काम नहीं मिला,अब अध्ययन से भी वंचित किया जा रहा है।इस अवसर पर शुभम तिवारी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, आमिर खान ,आशीष सेन, हेमेंद्र प्रताप,सर्वेंद्र कुमार,विनय कुमार राजा बाल्मीक,अभिषेक ठाकुर,गौरव अवस्थी,अनुराग जाटव,अनिकेत दुबे,सोनू सेन, राजेंद्र अहिरवार,बलराम रैकवार रवि विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button