जमीनी विवाद में कीटनाशक का सेवन

दमोह पटेरा- कीटनाशक के सेवन से गंभीर एक मामला पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहाँ पीड़ित व्यक्ति सुरेश पिता घनश्याम पन्या के कीटनाशक के शेवन के कारण गंभीर हालत का उपचार प्रारम्भ करते हुए ड्यूटीरत डॉक्टर अशोक बरोनिया द्वारा थाना पटेरा को सूचित किया गया जहाँ उपचाररत सुरेश पन्या ने थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव को बताया की जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह अमित पन्या के द्वारा उसे फोन पर गाली गलौच की गई गाली देने से मना करने पर वही नजदीकी ग्राम मडिया निवासी अमित अपने पिता रमेश पन्या के साथ आया और घर के आँगन में आग सेक रहे पीड़ित सुरेश को आग की लकड़ी उठाकर मारते हुए उसे जबरजस्ती कीटनाशक पिलाया गया यह सब देख घर के लोग दौड़े तब दोनों वहाँ से भाग गए पीड़ित के भाई और पुत्र द्वारा सुरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया ।
वही थाना प्रभारी पटेरा द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी पटेरा को घटना से अवगत कराया गया जिसमे कार्यालय तहसीलदार आर आई द्वारा ब्यान दर्ज कर पीड़ित को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया ।
चूँकि घटना स्थल थाना क्षेत्र रनेह होने के चलते अग्रिम जाँच व कार्यवाही थाना रनेह प्रभारी को सौपी गई।