जिला शिक्षा अधिकारी ने भ्रष्टाचार में लिप्त शिक्षिका को दिया कारण बताओ नोटिस* *पत्रकार उपेंद्र प्यासी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

प्रधान संपादक राघवेंद्र सिंह राठौर
पत्रकार उपेंद्र प्यासी की शिकायत पर हुई कार्रवाई*
दमोह – जिले के अंतर्गत आने वाले पटेरा तहसील के जनपद के भरतला गांव के नवीन माध्यमिक शाला स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रूपवती अहिरवाल को जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया कारण बताओ नोटिस । प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार उपेंद्र प्यासी दमोह के द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भरतला विकासखंड पटेरा से सूचना का अधिकार अंतर्गत जानकारी चाही गई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भरतला के हस्ताक्षर में भिन्नता है शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भरतला के सचिव शिक्षक द्वारा फर्जी बिल तैयार कर राशि को हड़पा गया और वाउचर में भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर उक्त प्रकरण की जांच कराई जाए आवेदक के आवेदन पर की गई कार्रवाई एवं जांच के दौरान संबंधित शिक्षिका द्वारा शासकीय कैशबुक में व्यापक रूप से अनियमितता किया जाना एवं शासकीय अभिलेख में हेराफेरी किया जाना सामने आया है । जिसमें-
1-कैश बुक के पृष्ठ क्रमांक 14 में उपचार नंबर 41 अनुसार वाउचर फाइल में चस्पा किए गए मूल्य में देय क्रमांक 177 दिनांक 08.05. 2019 है जबकि की प्राप्ति जानकारी छायाप्रति क्रमांक 172 दिनांक 09.05.2019 अंकित है अर्थात देयक बदला गया है
2 -कैश बुक के प्रश्न क्रमांक 16 में उपचार नंबर फाइल में चस्पा किए गाय मूलांक देयक मैं दया क्रमांक 235 पर दिनांक 25 06 2019 जबकि दे की प्राप्ति जानकारी 6 प्राप्ति में दिनांक 25 01 2020 अंकित है तथा अध्यक्ष श्री भगवत सिंह द्वारा किए गए हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई है
3 -कैश बुक के प्रश्न क्रमांक 18 में उपचार नंबर 47 अनुसार बाउचर फायर में चस्पा किए गए मूल देयक पर 0509 2019 अंकित है जबकि देयक की प्राप्ति जानकारी छाया प्राप्ति मैं देयक दिनांक 25 06 2019 अंकित है तथा कैश बुक के मुख्य पृष्ठ पर व्हाईटनर का उपयोग कर सुधार कार्य किया गया है
4 -कैश बुक के प्रश्न क्रमांक 20 पर बाउचर नंबर वन y53 के विवरण में व्हाइटनर का उपयोग कर सुधार कार्य किया गया है
5 -कैश बुक के प्रश्न क्रमांक 20 पर वाउचर नंबर 53 अनुसार ब्राउज़र फाइल में चस्पा किए गए मूल्य देयक 410 दिनांक 22 11 2019 पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर पर व्हाइटनर लगाकर अपना हस्ताक्षर श्री बृज लाल अहिरवार के गए हैं
6-कैश बुक के प्रश्न क्रमांक 20 पर वाउचर नंबर 54 अनुसार वाउचर फाइल में चस्पा किए गए मूलनायक रसीद दिनांक 22 11 2019 अंकित है तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर में श्री बृजलाल हर बार के हस्ताक्षर हैं जबकि उक्त उद्देश्य की प्राप्ति जानकारी छाया प्राप्ति में प्रसिद्ध पटनायक 18-11-2019 अध्यक्ष के हस्ताक्षर में पूर्व अध्यक्ष श्री भगवत हस्ताक्षर हैं ।
इसी तरह कई स्थानों पर व्यापक रूप से शासकीय अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ व अनियमितता किए जाने का प्रमाण जांच के दौरान पाया गया है जिला शिक्षा अधिकारी दमोह ने अपने नोटिस में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि संबंधित शिक्षिका द्वारा शासकीय राज के गमन एवं शासकीय अभिलेखों में मनमानी तरीके से छेड़छाड़ करने का मामला स्पष्ट रूप से दिखाई देता है जिस संबंध में नवीन माध्यमिक शाला भरतला की शिक्षिका रूपवती अहिरवार को 7 दिवस के अंदर उपरोक्त मामले में अपना पक्ष रखने की हिदायत दी गई है यदि समय के रहते संबंधी जन द्वारा उपरोक्त नोटिस पर अपना जवाब नहीं दिया जाता तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पक्षी कार्यवाही की जावेगी।
*पत्रकार उपेंद्र प्यासी पर फर्जी आरोप लगा कर दबाव बनाने का किया था प्रयास*
विदित हो कि नवीन माध्यमिक शाला भरतला मैं पदस्थ शिक्षिका रूपवती अहिरवार द्वारा किए गए व्यापक रूप से भ्रष्टाचार व शासकीय राशि के गबन के विषय में सटीक जानकारी पत्रकार उपेंद्र पयासी को प्राप्त हुई थी जिस संबंध में श्री परासी ने शिकायती आवेदन बाबत कार्यवाही है दिया था और उक्त आवेदन से बौखला कर उपरोक्त शिक्षिका रूपवती अहिरवार द्वारा पत्रकार उपेंद्र प्यासी से आवेदन वापस लेने का दबाव बनाने बाबत पुलिस थाना सहित कई जगह फर्जी मुकदमा लगवाने का आवेदन दिया था परंतु अंततः झूठ का पर्दाफाश हुआ और उपरोक्त शिक्षिका का भ्रष्टाचार सामने आ गया अब देखना यह है कि उपरोक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कब तक वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
*इनका कहना है*
उपरोक्त मामले में सात दिवस बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी दमोह से जानकारी चाही गई जिस पर उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण कारण जवाब आने में हो सकता है कुछ समय लग जाए परंतु जैसे ही कोरोना संक्रमण से राहत मिलती है तुरंत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
*जिला शिक्षा अधिकारी*
*दमोह*