लगातार पुलिस कार्रवाई से होंगे अपराधियों के हौसले पस्त, अवैध शराब पकड़ी, गौवंश परिवहन कर रहे ट्रक को भी पकड़ा

पथरिया पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब, महुआ लहना और शराब बनाने की सामग्री
पथरिया -दमोह पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी है पथरिया पुलिस भी लॉकडाऊन को सख्ती से पालन करवाने के साथ अवैध शराब पर भी निगरानी रख दबिश दे रही है बुधवार को सूचना मिलने पर पथरिया थाना प्रभारी एच आर पांडेय द्वारा पथरिया वार्ड 14 कुंचबंदिया मोहल्ले में पीएम आवास में छापा मार 20 लीटर कच्ची शराब, ढाई किग्रा महुआ लहना बरामद किया, साथ में कच्ची शराब बनाने की सामग्री जब्त की, इस मामले में दो महिलाओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
बटियागढ़ में पकड़ी गई गौ वंश, कई की मौत हो गई
बटियागढ़ पुलिस ने सूचना पर दिल्ली पासिंग के एक ट्रक जिसमें गौवंश को टूसकर भरा गया था जिसमें अनेक गौ की दम घुटने से मौत हो गयी, पुलिस ने ट्रक चालक पर पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है
लगातार रजपुरा इलाके के जंगलो से गौ वंश ट्रक में लोड किया जा रहा है, पुलिस इन गौ वंश के सरगना को पकड़ने में असमर्थ है, कुछ महीने पहले ही रजपुरा के जंगलों जब गौ रक्षक समिति ने ट्रक पकड़ने का प्रयास किया था तो उनपर हवाई फायर भी किया गया था।। अवैध गौ तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है