*दो व्यक्ति हथगोला सहित कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

, दमोह.पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीबार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन में व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत सहित पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को देसी हथगोला सहित गिरफ्तार किया गया.मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीता बावड़ी के पास बाईपास रोड पर इमली के पेड़ के पास दो व्यक्ति पॉलिथीन में दो देसी हथगोला लिए बैठे हैं, मुखबिर की सूचना पर तस्दीक करते हुए व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, चेक करने पर दोनों व्यक्तियों के पास से एक-एक देसी सूअर मार बम बरामद हुआ. जिनके पास हथगोला रखने का लाइसेंस नहीं था, नाम पूछने पर एक ने अपना नाम शादाब कुरेशी व दूसरे ने अपना नाम मुबू उर्फ मुबीन मुसलमान बताया दोनों को मौका पर धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. जिन्हें कल माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा. उक्त कार्रवाई में थाना कोतवाली के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही. जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.