म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम से लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर, 200 से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाई

ठाकुर अखिलेश सिंह घोष की रिपोर्ट
दमोह- 29.5.21 म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित ‘‘मै कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत पंजीकृत वालेंटियर श्री सुशील सोनी ने अपने वार्ड में सर्वे कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मदद से वैक्सीनशन शिविर का आयोजन आयुष टीकाकरण केन्द्र में किया गया जिसमें लगभग 210 लोगों का टीकाकरण सुशील सोनी एवं अन्य वालेंटियर के सहयोग से हुआ।
जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि यह शिविर कोरोना वालेंटियर ने नगर मे सर्वे किया एवं लोगों को चिहिंत करके, वैक्सीन के प्रति जागरूक किया। वैक्सीनेशन प्रभारी डाॅ नीतेश खरे के मार्गदर्शन में नर्स निधि जैन, लक्ष्मी राय, सीमा,लोधी के सहयोग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम संपन्न हुआं। परिषद् के लेखापाल शीतेष जैन के साथ इस शिविर में वालेंटियर वतन विश्कर्मा,नीलेश चौरसिया, अखिलेश ठाकुर, अंकित असाटी, कामनी, रीतेश सुरेखा,ध्रुव सोनी, राजकुमार सेन, जितेन्द्र राजपूत, सीमा जाट,अमन सोनी,ऋतिक असाटी, रिंकू सोनी, सूरज सोनी, ब्रजेश सेन,संजय सेन, अशोक अहिरवार का विशेष सहयोग रहा एवं इन वालेंटियर ने सोशल डिस्टेंसिंग रजिस्ट्रेशन में शिविर के दौरान सहयोग किया।