विश्व तंबाकू एवं नशा निषेद्य दिवस का आयोजन , प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर संकल्प पत्र भरे

ठाकुर अखिलेश सिंह घोष की रिपोर्ट
दमोह- आज 31 मई को विश्व तंबाकू एवं नशा निषेद्य दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर दमोह में सामाजिक न्याय विभाग दमोह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह एवं के श्रीकांत नेहरु युवा मंडल दमोह के तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राकेश अहिरवार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह ने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति के दुष्परिणामों से अवगत करा कर नशा छोड़ने की अपील की ,साथ ही सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई एवं संकल्प पत्र भरवाए गए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के वरिष्ठ लिपिक श्री विकास श्रीवास्तव, योजना प्रभारी श्री विनीत नामदेव ,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के जिला समन्वयक श्री संदीप गोहर लेखापाल, श्री शीतेश जैन, तोशीफ खान, चंद्रेश राठौर के साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स संजय पटेल, अखिलेश सिंह घोष,बबली विश्वकर्मा विनीता ठाकुर, जितेंद्र सेन मिशन जन जागृति युवा मंडल, विक्रम ठाकुर ,बांसा तारखेडा नेहरू युवक मंडल के जितेंद्र राजपूत, नीलेश चौरसिया, रितेश सुरेखा, संकेत अग्रवाल ,कमलेश पटेल, अशोक अग्रवाल ,चेतन शाह, अरुण रजक की उपस्थिति रही।