बाजार और शहर को अनलॉक करने के लिए राइट लेफ्ट से चिन्हित किया गया।

खुरई,, विगत दिनों से कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे बाजार और शहर उनको अनलॉक करने के लिए खुरई तहसीलदार इसरार अहमद खान खुरई थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सक्सेना ने अपनी टीम द्वारा मार्केट को राइट और लेफ्ट से चिन्हित कर स्टीकर लगाए जैसे कि झंडा चौक पर के, के,मेडिकल वाली लाइन को राइट चिन्हित दिया गया और दूसरी तरफ रिंकू मुल्ला जी लाइन को लेफ्ट चिन्हित दिया वही झंडा चौक से मंगल धाम मार्केट रोड को चिन्हित किया गया ऐसे ही झंडा चौक के चारों ओर जाने वाली रोडो की दुकानों को चिन्हित किया गया एक दिन राइट साइड की दुकानें खोली जाएंगी दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खोली जाएंगी