हजारों ट्राली की तादाद में मशीनों से रेत खनन एवं भंडारण , अधिकारियों के संरक्षण से चल रहा है कारोबार ,भंडारण में ठेकेदार द्वारा उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां*।।

*
हटा /- लॉकडाउन में एक और जान का संकट आ गया है एवं कोरोनावायरस जैसी महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ चोरों द्वारा आपदा को अवसर में तब्दील करने का कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा हैं लगातार अधिकारियों की छत्रछाया में एवं राजनीतिक पकड़ होने के कारण जहां मन आता है वहां से खनन कर देते हैं। ताजा मामला दमोह जिले के अनुविभागीय हटा के अंतर्गत आने वाला चौराईय ग्राम पंचायत का है जहां गांव के पास बरदाना नदी में बिना किसी पंचायत की अनुमति में राजस्व में आने वाली जमीन में जमकर मशीनें चलाकर हजारों ट्राली रेत निकाली जा रही है ,रोजना 30 से 40 ट्रेक्टर एवं 3 जे. सी. बी . मशीनों के साथ सेकंडों मजदूरों की साहायता से नदी को खोकला किया जा रहा है इस और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौन रहने का इनाम भी शायद मिल चुका है यही कारण है कि खदान से कुछ ही दूरी पर लगभग 600 से 700 ट्राली रेत का भंडारण चल रहा है लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस पर कोई कानूनी गतिविधि नजर नहीं आती है यहां के ग्रामीणों को भी नहीं पता है कि यह कौन करा रहा है कैसे करा रहा है वहीं राजनीतिक हस्तक्षेप होने के कारण कई लोग सही जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं ।
*भंडारण की आड़ में जमकर अवैध खनन में उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां-* मध्यप्रदेश सरकार की नई रेत खनन नीति के तहत रेत ठेकेदारों को भंडारण की तय सीमा 5 किलोमीटर से परे एवं 8 किलोमीटर के अंदर करने की अनुमति प्रदान की गई है पर ग्राम चौराइया में चल रहे इस खेल में ठेकेदार द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखाकर खदान के नजदीक ही हजारों ट्रॉली का भंडारण कर लिया गया है जोकि नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है ,सच्चाई तो यही है कि भंडारण की अनुमति लेकर नदियों के सीने चीरकर छनली किये जा रहे है
*धमकाते है ठेकेदार के आदमी, नही दर्ज कराई गई थानों में आमद*- ग्रामीणों ने बताया कि खनन कर रहे लोगों से सवाल किए जाने पर हथियारों की धौंस पर उनको धमकाया जाता है , ठेकेदार द्वारा बड़ी संख्या में ऐसे गुंडे पाले गए है और न ही नियम अनुसार बाहर से लाकर जिले में ठेकेदार द्वारा रखे गए इन लोगों की सम्बंधित थानों में कोई आमद दर्ज है न ही कोई एंट्री ।। *चौकी में नहीं सिपाही , बफर जोन के बैरियल से निकल जाती है ट्राली , चर्चा का विषय* । ग्राम पंचायत चौराईया थाना मडियादो से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर है जहां बनी पुलिस की चौकी पर वर्तमान में एक भी पुलिसकर्मी मौजूद पदस्थ नहीं है जिस कारण से रेत खनन करने में आसानी होती है वही कुछ कदम की दूरी से पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा लग जाती है , इस बफर जोन में वहां लगे बेरियल द्वारा लेनदेन करके बड़ी मात्रा में रेत की ट्राली का यातायात हो रहा है। इनका कहना है कि – इस संबंध में जब पंचायत में पदस्थ सचिव से बात की दोनों ने बताया कि वर्तमान में जो रेत की खुदाई चल रही है उसमें सरपंच एवं पंचायत द्वारा किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई एवं आदेश मांगने पर आज कल करके घुमा देते हैं । *सचिव -आनंद जैन* चौराईया पंचायत ।। इस संबंध में जब मडियादो थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक थाने में इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है अवैध खनन हो रहा है यह आप बता रहे हैं चौराईया चौकी में किसी की भी पदस्यता नहीं है । आपकों जो लिखना है आप लिख सकते हैं क्योंकि आप स्वतंत्र है । – *अभिषेक पटैल थाना प्रभारी मडियादो*। इस संबंध में मैंने अपने उच्च अधिकारियों को बता दिया है जल्द ही कार्यवाही के लिए आदेश आने पर कार्रवाई करेंगे – *रोहित सिंह राजपूत नायब तहसीलदार माडियादो मण्डल* । आपके द्वारा बताए गए क्षेत्र में जल्द ही जांच करूंगा आज व्यस्त हूं कल मैं स्वयं जाकर देखता हूं एवं कार्यवाही करूंगा । – *रवि पटैल जिला खनिज अधिकारी दमोह* । अधिकारियों का आज कल एवं जानकारी ना होना इस प्रकार से ज़बाब मिल रहा है जाससे पता चल रहा है कि उक्त मामले को दबाने का पूरा प्रयास हों रहा है ।