चार पहिया वाहन पलटने से एक की मौत 5 घायल

दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी और जबलपुर नाका चौकी के बीच बाईपास पर एक (चार पहिया वाहन) कार मवेशियों को बचाते समय अनियंत्रित होकर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों के बताया अनुसार अस्पताल चोकी पुलिस ने बताया कि घटना के समय बेलोरों में सवार चालक सहित 5-6 लोग बताए जा रहे हैं. जिसमें चालक नवीन पिता राजकुमार शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 7 दमोह की मौत हो गई, वहीं घटना में 4-5 लोग घायल हैं. जिसमें रोहित पिता भगवत शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 7, छोटू विश्वकर्मा, मुंशी यादव,प्रफुल्ल श्रीवास्तव और शरद सोनी घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है.