भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने घेरा बंदी कर शराब पकड़ कर मनाया के 9वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन मे

दमोह। जिले में लगातार अवैध शराब का कारोबार जारी है छोटे-छोटे बच्चे नशे से ग्रसित होते जा रहे हैं शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और शराब माफिया दिनदहाड़े अवैध शराब बेचने में लगे हुए हैं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी लगातार शराब माफियाओं की नींद उड़ाने में लगी है और शराब पकड़ रही है वहीं पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के स्थापना दिवस पर दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पकड़ पकड़वाई है और कार्यकर्त्ताओ ने कहां कि आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के स्थापना दिवस से भी हम संकल्प लेते की और शराब पकड़ने का कार्य करेंगे दमोह जिले के पथरिया थाना के अंतर्गत चिरोला गांव से पिपरोधा जा रही थी आरोपी रतनेश पिता किशोरी 88लाल शराब पकड़ी है गाडी नंMP34mg4615 गाड़ी हौंडा बताई जा रही है