अटल भू जल अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन

ठा अखिलेश सिंह घोषी
दमोह – आज दिनांक 13 जुलाई 2021 को कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में अटल भू-जल योजना की समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई। जिसमें अटल भू जल योजना से जुडे विभिन्न लाईन डिपार्टमेंन्ट एवं विषय से संबधित विशेषज्ञ अधिकारियोें की उपस्थिति रही।
म.प्र. के सागर संभाग के 06 जिलो के 09 विकासखंडों में से दमोह जिले के पथरिया विकासखंड में अटल भू-जल योजना का कार्य किया जा रहा है समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवम अध्यक्ष डीपीएमयू ने समय सीमा के भीतर पथरिया ब्लॉक के 38 ग्राम पंचायतों में वाटर सिक्यूरिटी प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विभागों को म.प्र.जन अभियान परिषद् डीआईपी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक को प्रारंभ करते हुए नोडल अधिकारी अमर सिंह राजपूत सहायक भू जल विद् के द्वारा अटल भू-जल योजना के बारे संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया गया साथ ही जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक संदीप गौहर के द्वारा आज दिनांक तक अटल भू-जल के संदर्भ में किए गए कार्यो के बारे में कलेक्टर महोदय अध्यक्ष डीपीएमयू को अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान विपिन पटैल वनमण्डाधिकारी दमोह, वी.एस.यादव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग,पी.एस.ठाकुर जिला पंचायत दमोह , एस.एल.कुर्मी कृषि विभाग, जी.पी.बेन एस.ए.डी.ओ. कृषि विभाग, नीलमणि जैन, जल संसाधान विभाग दमोह, स्नेहलता महोबिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह उत्कृष्ट भौसले लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह, ए.आर.अहिरवार,जी.पी.अहिरवार, नीरज शर्मा सहायक भू जल विद विभाग दमोह, प्रवीण चौधरी हाइडोलाईजिट, विक्रम सिंह ठाकुर आई.सी.एक्सपर्ट उपस्थित रहें।