हजारों लोगो को नशामुक्ति का संदेश देने के लिए पहुंचे हटा और तेंदूखेड़ा महाआरती मे जिला अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी*

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में विश्व के अनेकों स्थानों में मासिक महाआरती का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में तेन्दूखेड़ा कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में और हटा चंडी माता मंदिर मे दिव्यता की आरती आयोजित की गई जिसमें तेन्दूखेड़ा हटा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ, माँ के भक्त उपस्थित हुए,दिव्य आरती का प्रारंभ माँ, गुरूवर के जयकारों से किया गया। छमा याचना के साथ दिव्य आरती संम्पन हुई।
उद्धबोधन के क्रम में
भगवती मानव कल्याण संगठन के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी ने संगठन की विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो हिन्दू धर्म का जो पतन हो रहा है उसके जिम्मेदार हमारे धर्माचार्य है,जो अन्य धर्मों के लोगों द्वारा हिन्दू धर्म के लोगों को प्रलोभनों देकर दूसरे धर्म में शामिल किया जा रहा, जिसकी फंडिंग विदेशों से की जा रही हैं और हमारे धर्माचार्य खुलेआम देख रहे है।
इस क्रम में तेंदूखेड़ा महाआरती पहुंची प्रांतीय सचिव उमा सिंह ने कहा आज हम सब को मिलकर गुरुवर जी के द्वारा चलाये कार्य को और गति प्रदान करना है और गुरु पूरमा पर जादा से चालीसा पाठ करवाना है सभी टीम प्रमुख सेक्टर प्रभारी एक जुट होकर कार्य करेंगे उमा सिंह ने हटा महाआरती मे प्रांतीय प्रबक्ता बाबूलाल विश्कर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री सूरत सिंह मानसिंह लोधी जी टीम प्रमुख सभी पधिकारी मौजूत रहे