गांवों में बिजली कटौती के विरोध में अर्द्धनग्न प्रर्दशन जन्मदिवस मनाना छोड़ ग्राम हित में किया इंकलाबी दृगपाल ने प्रर्दशन

ठाकुर अखिलेश सिंह घोषी की रिपोर्ट
दमोह – पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती अधिक हो रही है बार बार बिजली गुल होने से जहां उमस वाली गर्मी में हालाकान है बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के विरोध में इंकलाबी दृगपाल सिंह ने अपने साथियों साथ अर्द्धनग्न प्रर्दशन , दृगपाल सिंह ने कहा कि बिजली कटौती से अभाना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बहुत भीषण है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही लो वोल्टेज रहता है वहीं बिजली कटौती से किसान भी परेशान हो रहा है एक और बारिश ना होने से बोनी के बाद बीज खराब होने की आंशका है वहीं सिंचाई के लिए बिजली ना मिल पाना दुगनी मुसीबत दे रहा है, हम ग्रामीण लोगों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों और यह बिजली कटौती की समस्या उपचुनाव के बाद और अधिक हो रही,
जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़े बड़े वादे करते हुए वोट मांगने आते थे लेकिन चुनाव बाद इनकी सूरत देखना मुश्किल हो जाता है, दमोह से केबिनेट मंत्री राहुल सिंह है लेकिन वह भी गांवों की बिजली कटौती समस्या पर ध्यान नहीं दे रहें।
प्रर्दशन में दृृगपाल सिंह ग्राम दतला के साथ भूपेंद्र सिंह ग्राम बकैनी, दीपेन्द्र सिंह ग्राम दतला, आशीष पटैल ग्राम पिपरिया साथ रहे। सभी अपने हाथों में दख्ती लिये प्रर्दशन कर रहे हैं।
आज इंकलाबी दृृगपाल सिंह का जन्म दिवस भी है और जहां आज के युवा अपने जन्मदिन पर पिकनिक आदि मनाने बाहर घूमने जाते हैं वहीं दिग्विजय सिंह ने अपने गांवो वालो के भले के लिए आवाज उठाने प्रर्दशन कर रहा है।