दमोह के सभी तहसीलों मे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्त्ताओ शराब माफियाओ के किया नाक मे दम

दमोह। आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को तारादेही थाना अंतर्गत दो पेटी शराब पकड़ी गई तारादेही व तेन्दूखेडा सेक्टर के कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध शराब भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तहत पकडी गई ,हम आपको बता दे की नशामुक्ति अभियान यह सतत् चलाया जा रहा है इस अभियान मे समाज का भी अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है ।ओर आज हर क्षेत्र से यह आवाज़ उठने लगी है। की यह अवैध शराब व्यवसाय खत्म होना चाहिए व यही अलख आज तारादेही थाना अंतर्गत क्षेत्रीय लोगो मै दिखी तारादेही के सचिन जैन ने कहा की यह अभियान अच्छा चल रहा है हम सभी का आपके इस अभियान मे पूरी समाज का पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। आज दिनांक 19 जुलाई 2021 समय सुबह 6.59 पर तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम तारादेही रोड हाईस्कूल पास पकडी दो पेटी अवैध शराब जिसे दो व्यक्ति बिना नम्बर की न्यू हीरो, एच, एफ, डीलक्स कम्पनी की मोटर साईकिल से अवैध शराब ले जा रहे थे जिसमे 100 पाव लाल मसाला अवैध शराब थी आरोपी – राकेश मिश्रा / उम्र 35 पिता घनश्याम मिश्रा पता – दोन गली मयूर नगर थाना आजाद नगर इन्दौर भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को सूचना दिलाकर एफ आई आर दर्ज कराई गई ।इस अवैध शराब अभियान मे तारादेही सेक्टर से युवा ब्लाँक अध्यक्ष रामसीग ठाकुर व निरपेक्ष सीग तेन्दूखेड़ा सेक्टर से जगदीश सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, धनीराम पाल, अनूप सिंह ठाकुर *रनेह थाना अंतर्गत संगठन ने पकड़ी अवैध शराब*
शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन हटा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब (लाल मसाला 100 पाव) , आरोपी राजेश राय पिता मुन्ना राय, व नरेन्द्र राय पिता मोतीलाल राय , मोटरसाइकिल HF Dilax नंबर Mp 34 MN 3807 से विला और कुंवरपुर के बीच संगठन ने दिनांक 19 जुलाई 2021 दिन सोमवार समय सायं 6 बजे पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को रनेह थाना को सौंपी,