
*दिल्ली* । भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 घंटे 24 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ से भारत, नेपाल, रसिया, देश विदेश मे लाखों स्थानों पर आदिशक्ति जगत जननी एवं परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन होंगे दुर्गा चालीसा पाठ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गूंजेगा भारत के हर जिले तहसीलों गली मोहल्ले चौराहों पर दुर्गा चालीसा पाठ की गूंज से विश्व का कल्याण होगा