पटेरा और हटा मे हुई मासिक महाआरती का का भव्य आयोजन हुआ गगनबेदी जयकारो के साथ

दमोह ।भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की कृपा एवं धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की दिशा निर्देशन में हर माह की भांति इस बार भी महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जो दमोह जिले के पथरिया एवं पटेरा तहसील में तहसील स्तरीय महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें सबसे पहले माता आदिशक्ति जगत जननी एवं परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के गगन भेदी जयकारों के साथ महा आरती हुई संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी संगठन की विचारधारा बताएं भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने कहा हमें संगठन को आगे बढ़ाते रहना है रुकना नहीं एक दिन सरकार को बाध्य कर देंगे नशामुक्त करने को दमोह में हो रहे अपराध से मुक्त करना है
नशामुक्त करना है लोगों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराना है वहीं पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रदेश महासचिव उमा सिंह ने कहा हमें संगठन को आगे बढ़ाते रहना है रुकना नहीं एक दिन सरकार को बाध्य कर देंगे नशामुक्त करने को दमोह में हो रहे अपराध से मुक्त करना है नशा मुक्त करना है लोगों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराना है वहीं पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रदेश महासचिव उमा सिंह ने कहा की महिलाओं को आज आगे बढ़ने की जरूरत है हम सब मिलकर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का प्रयास जल्द से जल्द करेंगे जिसमें महिलाओं के पति को नशे से मुक्त करना है वहीं पर संगठन के जिला सचिव पर्वत सिंह जी ने कहां की जिसको जो पद है उसके के हिसाब से कार्य करना चाहिए नित्य दिन हमें गुरुवर की दी हुई साधना करना चाहिए हमारे जीवन में परिवर्तन होगा वहीं पर संगठन मंत्री प्रदेश सूरत सिंह जी ने कहा कि हम प्रदेश को नशा मुक्त करके छोडेंगे नशा मुक्ति अभियान में तेजी से गति लाएंगे चाहे कुछ भी हो जाए आभार व्यक्त वीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ने किया