प्रसिद्ध शिव मंदिर जठानदेव ,दर्शन करने बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु

नवील वर्मा
शाहपुर – बरेठा घाट पर अर्जुनगोंदी के समीप एक प्राचीन एवं प्रसिद्ध शिव मंदिर है जिसे जठानदेव के नाम से जाना जाता है ।जठानदेव शिव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है जो कि सावन के इस पावन महीने में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
*शिव मंदिर की विशेषतायें*
यह शिव मंदिर आज से 5 हजार साल पुराना पांडवों के समय का शिव मंदिर माना जाता है।
*यह विशेष है*
सावन में महीने भर यहां पर श्रद्दालुओं का रोजाना बड़ी संख्या में आना – जाना लगा रहता है। बम लहरी समिति के सदस्यों द्वारा कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया एवं प्रसादी वितरण किया गया। समिति के सदस्य अंशुल महतो एवं आलेख शुक्ला ने बताया कि शाहपुर मां माचना नदी से जल भरकर यहां तक लाया गया एवं भगवान शिव को अर्पित किया गया।बम लहरी समिति के ओर से शिव मंदिर जटारदेव में स्वागत सत्कार कर प्रसादी भी कराया गया । यहां पर आल सुबह ही शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। संपूर्ण श्रावण मास यहां पर शिवभक्त श्रद्धा पूर्वक दर्शन करने आते हैं। इस स्थान के प्रकृति से गिरे होने के कारण यहां की सुंदरता देखने से ही बनती है। इस आयोजन में बम लहरी समिति के अंशुल महतो आलेख शुक्ला अमित साहू दीपक मालवीय कुलदीप चौधरी मोहित गुप्ता आयुष शुक्ला अरमान गुप्ता एवं समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।