*कोरोना काल मे सेवा में पीछे नहीं रही नारी शक्ति*- कविता मालवीय

नवील वर्मा
बैतूल – जहाँ आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिलाएं मेडल जीत रही है नारी शक्ति देश मे कोरोना काल मे पुरुषों से पीछे नहीं रही पूरे परिवार की देखरेख के साथ पुलिस विभाग में सेवा देकर विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा पथ पर अग्रसर रही महिला थाना टी आई श्रीमती संध्या रानी सक्सेना को आज उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदेश अङ्क्ष श्रीमती कविता मालवीय ने कहा कि कोरोना काल मे नारी शक्ति सेवा व कर्तव्य कार्य मे पीछे नही रही । नारी शक्ति आज सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही है।,इस अवसर पर कविता मालवीय सरिता पवार मनीष मिसर लता सोनी पिंकी नामदेव आरती डेहरिया,गायत्री नागवंशी, निर्मला यादव आदि उपस्तिथ थे,