गांव में स्वच्छता अभियान चला युवाओं ने ली स्वच्छता की शपथ

दिनेश मेहतो
इटारसी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन चलेगा।
आज केसला ब्लाक के कई गांवों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला मंत्री रितेश जेन जनपद पंचायत के अध्यक्ष गनपद उईके भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू, दिनेश मेहतो, निक्की यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत चावड़ा केसला ब्लाक की राष्ट्रीय स्वयंसेवक रेशम खान एवं मुस्कान अमोदा ने शपथ दिलाई शपथ लेने के लिए गांव के युवा आदीवासी बच्चों महिलाओं में गजव का उत्साह देखा गया
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए गांव के स्कूल भवन पंचायत भवन सार्वजनिक स्थानों एवं गांव में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया अभय महालहा, रिचा राजपूत, रिया राजपूत, अंजली उईके, विकास उईके, साक्षी राजपूत, भैरवी चौहान, जतिन राजपूत, ओमिशा उईके, अजय धुर्वे, रितिक तिवारी, रविंद्र परते, आदि ने साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली