स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छता शपथ और एवं साफ सफाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया)

जितेन्द्र विश्वकर्मा
दमोह/हटा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र जिला दमोह के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़े के
अंतर्गत ग्राम कौशलपुर के स्कूल प्रवंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री फूलचरण पटैल जी , कौशलपुर युवा मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटैल एवं माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री रमाकांत रिछारिया जी , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री भगवान दास पटैल जी, एवं कृपाशंकर तंतुवाय(शिक्षक) अन्य सदस्य छबिराम पटैल, इमरत पटैल, जितेंद्र पटैल, हर्ष पटैल, नीतेश पटैल, प्रवेश दहायत, दीपक दहायत, गणपत दहायत, शुभम दहायत , उपस्थित रहे आज दिनांक 3 अगस्त 2021 को विकासखंड हटा के ग्राम कौशलपुर में ग्रामीण जनों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता शपथ ग्रहण की एवं साथ ही साथ स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ग्रहण की। तदोपरांत युवाओं के साथ मिलकर गाँव में रैली निकाल के जागरूक करने का कार्य किया गया एवं ग्राम पंचायत भवन प्रांगण एवं प्राथमिक स्कूल प्रांगण को साफ किया गया और साथ ही साथ सभी लोगों से अधिक से अधिक साफ सफाई करने प्रेरित किया गया।
उपस्थित हुए सभी सम्मानीय जनों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
नेहरू युवा केंद्र जिला- दमोह
*ब्रजेश कुमार पटैल*
*राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक*
*विकासखंड- हटा*