जड़ी-बूटी दिवस पर किया आयुर्वेदिक पौधों का रोपण

नवील वर्मा
बैतूूूल – आज के युग में आयुर्वेद को घर घर तक पहुंचने वाले, धन्वंतरि-चरक- सुशुत की विरासत के संवहक, आयुर्वेद की फिर से पुरे विश्व में अलख जगाने वाले, आयुर्वेद को फिर से एक प्रमुख चिकित्सा पद्धति बनान वाले 120 से अधिक पुस्तकों के रचियता परमश्रध्ये आचार्य श्री बालकृष्ण जी के पावन जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर ग्राम मलकापुर में लग रही ।
नियमित योग कक्षा के बाद योगाचार्य कमलेश जी के मार्गदर्शन में योग साधकों द्वारा आयुर्वेदिक पौधे नीम, तुलसी, जामुन, गिलोय,सदाबहार के साथ एक त्रिवेणी का रोपण कर ग्राम वासियों को एक सैकड़ा तुलसी सदाबहार एवं गिलोय का वितरण किया। इस दौरान नियमित कक्षा के योग साधक शेषराव बारस्कर,रमेश वर्मा, राजकुमार पंवार, दीनदयाल परिहार,अरमान पटेल, हिमांशु पंवार,प्रेमकांत वर्मा, प्रतुल महतो, सुरेश पटेल, मन्नू घाघरे,नान्हू बिसन्द्र,कंचन पटेल,महेंद्र पटेल,लोकेश वर्मा सहित महिला साधक उपस्थित थी।