शिव शक्ति युवा मंडल जौलखेडा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार मुलताई से मां ताप्ती का जल लेकर निकाली कावड़ यात्रा

बैतूल
कैलाश देशमुख
मुलताई – जौलखेड़ा मे भगवान सिद्धेश्वर भोलेनाथ का विशाल अभिषेक व पूजन किया किया गया। इस कावड़ यात्रा में भाजपा नेता राजा पवार ने भी अपनी भागीदारी निभाई और कांवरियों को प्रोत्साहन दिया।
जगह जगह पर कावड़ियों का भव्य स्वागत कर उन्हें स्वल्पाहार कराया ।शिव शक्ति युवा मंडल के अध्यक्ष श्याम कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में मंडल के सदस्य अवधेश पटवा हेमंत देशमुख नानू पवार मुन्ना पटवा सतीश परिहार पंकज पठाडे मां भवानी डीजे के संचालक मनीष पवार योगराज चौधरी निलेश नवाडे गजेंद्र पटवा कैलाश साहू एवं मंडल के सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पुण्य प्रसादी का लाभ लिया ।