भूमि ने टॉप कर किया जैन परिवार का नाम रोशन

बैतूल
आमलासे बबलू निरापुरे की रिपोर्ट
आमला. केन्द्रीय विधालय आमला में अध्ययनरत भूमि पिता संजय जैन ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय ओर जैन परिवार का नाम रोशन किया है उनकी उपलब्धि पर भूमि के पिता माता एव परिजनों सहित केंद्रीय विधालय के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रचार्य ने उनको बधाई प्रेषित की है ।भूमि के पिता संजय जैन ने बताया कि भूमि पड़ने में बहुत आगे रही है घर मे हमेशा ही अपनी पुस्तकें ओर कोर्स करने में व्यस्त ही रहती है भूमि की मेहनत का नतीजा है कि आज केंद्रीय विद्यालय आमला में टॉप किया है परिजनों ने भूमि को बधाई दी है।