मछली पकड़ रहे तीन लोग डायनामाइट फटने से हुए घायल प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर

पन्ना
राम सिंह पवई की रिपोर्ट
पवई:- गुरुवार की देर रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में 108 वाहन की मदद से तीन गंभीर रूप से घायलों को लाया गया | जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है|
बताया जाता है कि ग्राम टिकुरी निवासी श्रीराम आदिवासी ,बसंत आदिवासी, अवधेश आदिवासी गुरुवार की शाम कटहा नाला में मछली पकड़ रहे थे ,तभी डायनामाइट फट जाने से तीन लोग घायल हो गए |
उक्त आशय की जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल चौधरी द्वारा बताया गया।