सबसे ज्यादा केस दमोह में आ रहे है, सेम्पलिंग बढ़ाई जाये हर संभव प्रयास करें कोरोना न बढ़े – प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये प्रभारी मंत्री राजपूत जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

दमोह :
सबसे ज्यादा कोरोना केस दमोह मे आ रहे है, यह एक चिंता का विषय हैं, सैम्पलिंग बढ़ायें, अभी हम जितनी जल्दी लोगों को ट्रेस कर लेंगे, कोरोना संक्रमण को काबू करने की स्थिति में रहेंगे। हर संभव प्रयास करें कोरोना को बढ़ने ना दें। इस आशय के विचार आज प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक दमोह अजय टंडन, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, आलोक गोस्वामी एवं राजीव बद्री सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी मंत्री राजपूत ने कहा सभी ब्लॉक, पंचायतों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता, बीएमओ सभी टीमों के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री लगातार दमोह के लिए चिंतित हैं। कोरोना को अनुकूल कैसे करना है वह सभी समझते हैं, सभी लोग मिलकर गंभीरता से कार्य करें। अभी स्थिति संभल जायेगी, अभी दमोह में एक्टिव केस 19 है, बहुत ज्यादा नहीं है, इससे भी गंभीर स्थिति हमने देखी हैं और कंट्रोल किया है।
प्रभारी मंत्री राजपूत ने क्राईसिस मैंनेजमेट के सदस्यों को धन्यवाद देते हुय कहा सभी बैठक में आये इसके लिये सभी को बहुत-बहुत धन्यावाद। इस बीमारी को गंभीरता से ले यह बीमारी आपकी और हम सबकी हैं, यह लड़ाई केवल आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता या डॉक्टरों की नही है, यह लड़ाई हम सबकी हैं, इसको यही कंट्रोल करना हैं, इस लड़ाई मे सबको मिलजुल कर कार्य करना हैं।
उन्होंने अधिकारियों से निर्देश देते हुए कहा आपका गांव के मुखिया से सतत् संपर्क रहना चाहिए, उसकी भी जिम्मेदारी रहेगी । राजपूत ने कहा दूसरी लहर में जो उपाय कमी रह गई थी, उसको पूरी कर ले। उन्होंने कहा अभी स्थिति में है, अभी हम काबू कर सकते हैं, अगर केस बढ़ गए फिर कोरोना सक्रमण काबू में करने की स्थिति में नहीं रहेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया जिले में 19 एक्टिव केस है। पॉजीटिव आ रहे केस जिला अस्पताल में और बच्चे या बुर्जुग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखे जा रहे है। उन्होंने बताया प्राथमिक कॉन्टेक्ट को कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है, सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव आते ही छुट्टी दी जा रही है। कलेक्टर चैतन्य ने दमोह और हटा ऑक्सीजन प्लांट की पूर्ण जानकारी दी।
दुकान प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर होंगी बंद
बैठक में श्री चैतन्य ने कहा जो दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, उनकी दुकान बंद करा दी जायेगी। सभी दुकानदार स्वयं मास्क लगायेंगे और ग्राहक को भी लगानें प्रेरित करेंगे।
किल कोरोना अभियान सर्वे-5 शुरू
कलेक्टर चैतन्य ने बताया किल कोरोना अभियान-5 शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया सर्वे टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है।
मंदिर-पूजा स्थलों में एक समय में 50 से अधिक की अनुमति नहीं
कलेक्टर चैतन्य ने कहा मंदिर और पूजा स्थलों-इबादतगाहो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा संबंधित कमेटी यह सुनिश्चित करेगी।