होशंगाबाद – ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नवनीत मलैया
होशंगाबाद। ओबीसी महासभा नर्मदा पुरम होशंगाबाद ने आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मुख्य मांगें उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2018 में लागू 27% ओबीसी आरक्षण के तहत चयनित सूची जारी की गई थी, तथा चयनित सभी अभ्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापन पूर्ण करवा दिया था। इसके उच्च न्यायालय द्वारा 13 जुलाई 2021 को अंतिम आदेश में बदलाव करते हुए ओबीसी के 13% पदों को रिजेक्ट कर दिया गया था जिस कारण से ओबीसी वर्ग के 13% चयनित अभ्यर्थी अंतिम चयन सूची से बाहर हो रहे हैं जिन्होंने भर्ती परीक्षा पास कर सत्यापन प्रक्रिया तक शिक्षक चयन प्रक्रिया में भाग लिया है।
तथा 27% आरक्षण के हिसाब से चयनित होकर पिछले 3 वर्ष से अपनी नियुक्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उच्च न्यायालय ईडब्ल्यूएस के 10% पदों पर नियुक्ति का अंतिम आदेश दिया जो बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण के समान विभाजित है। न्यायालय की ओबीसी वर्ग के 13% पदों को रिजर्व रखने के आदेश के कारण चयन प्रक्रिया के अंतिम दौड़ से बाहर हो रहा है उम्मीदवार मानसिक तनाव और अवसाद ग्रस्त हुए हैं। ओबीसी वर्ग को समस्त भर्तियों में 27% आरक्षण लागू एवं चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने तथा महाधिवक्ता को तत्काल पद से हटाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण गौर, जिला सचिव कमलेश कुशवाहा, प्रदेश कार्यालय मंत्री सोसायटी फॉर निजी स्कूल संचालक मध्यप्रदेश नेहा मालवीय, नर्मदा प्रसाद वर्मा, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र लववंशी, विकास साहू, ब्रज मोहन साहू, देवरिया संदीप कहार, अंशुल यादव, बलदेव प्रसाद मलैया, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष मनोज सुनानिया, कन्हैया रैकवार और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।