जबलपुर भेड़ाघाट नर्वदा माँ के घाट पर गूंजा 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ से माँ मय हुआ घाट

जबलपुर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में गांव गांव शहर शहर में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की कृपा से दुर्गा चालीसा के पाठ कराए जा रहे हैं
इसी क्रम में जबलपुर भेड़ाघाट तुलसी घाट सेन धर्म साला पर 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगो की उपस्थित रही
केंद्रीयउपप्रचार मंत्री भुज्जी लाला सेन, प्रदेश महासचिव उमा सिंह, संगठन मंत्री सूरत सिंह जबलपुर जिला ने संगठन की विचारधारा से अवगत कराया केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन से कहा की बड़ा सौभाग्य है की नर्वदा मैया के तट 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन हुआ
वही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रदेश महासचिव उमा सिंह ने कहा की भेड़ाघाट पर दुर्गा चालीसा पाठ में सम्लित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ महिलाओ को आगे आने की जरुरत है सभी सुधार होगा समाज का वही प्रदेश संगठन मंत्री सूरत सिंह ने कहा की में आपको विश्वास दिलाऊ की गुरवर से एक बार मिलकर देखे आपका दुख दर्द मिट जायेगा और c करेंगे सभी मिलकर हर घर में परिवर्तन डालेगे