“ पचास हजार की सुपारी देकर हमला करवाने वाली दो महिलाओं सहित तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, बैतूल पुलिस की कार्यवाही “

बैतूल – घटना दिनाँक 08/08/21 को रात्री करीबन 11.30 बजे दो अज्ञात लड़कों ने फरियादी मनोहरी उइके पिता मोड्डा उइके उम्र 40 वर्ष नि. रामनगर मोहल्ला पाढ़र बैतूल को आवाज देकर घर से बाहर बुलवाया और बोले कि दारू दिलवा दो । मनोहरी उइके ने बोला कि यहाँ पर दारू नही मिलती । इतने मे एक लड़के ने गालियाँ देते हुये झूठ बोलता है साले कहकर चाकू निकाला और जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर प्राणघातक चोंटे पहुँचा कर ग्रे रंग की अल्टो कार से भाग गये । फरियादी के परिजनों ने उपचार हेतु पाढ़र चिकित्सालय मे भर्ती कराया जो वर्तमान मे उपचाररत है । घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये तथा फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 705/21 धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये तत्काल अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर अज्ञात आरोपीगण की पतासाजी मे मामूर किया गया । विवेचना के दौरान शंका के आधार पर रामनगर मोहल्ला पाढर निवासी एक महिला एवं उसकी बहन की लड़की दोनों को होशंगाबाद से तलबकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई । जिन्होने शुरूआत मे पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया किन्तु जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि मनोहरी उइके कई सालों से छोटी छोटी बातों को लेकर सुश्री नर्मदा बाई उइके को लड़ाई झगड़ा कर परेशान करता था । खेत की लकड़िया काट देता था । कवेलू मे पत्थर माकर फोड़ देता था । कभी खेत मे बकरी घुसेड़ कर चरा देता था । जिससे वह काफी परेशान हो गई थी और उसने अपनी परेशानी बहन की लड़की को बताई । जिसने पचास हजार रूपये मे मनोहरी उइके का काम तमाम कर देने का सौदा अपने मित्र दिलीप पिता गुलाब माझी नि. ग्राम जहाजपुरा, तह. रहटी जिला सीहोर के माध्यम से दो बदमाश अतुल पिता महेश शर्मा उम्र 22 साल नि. ग्राम जोगला थाना नसुरूल्लागंज जिला सीहोर एवं चैनसिंह पिता केदारसिंह कीर उम्र 22 साल नि. ग्राम नेहरूगाँव तह. नसुरूल्लागंज जिला सीहोर को इस काम के लिये तैयार किया और एडवांस मे 10 हजार रूपये भी दे दिये । फिर दिनाँक 07/08/21 को दोपहर मे पाढ़र आकर रैकी किये और वापस होशंगाबाद चले गये । फिर दिनाँक 08/08/21 को तीनों बदमाश दिलीप माझी , अतुल शर्मा और चैनसिंह कीर तीनों उक्त महिला द्वारा उपलब्ध कराई गई अल्टो कार क्रमाँक MP05CB3802 से पाढर आये और रात्री मे मौका देखकर मनोहरी उइके को घर से बाहर बुलाये और चाकू मारकर भाग गये ।
आरोपी दिलीप माझी जब अपने साथियों से मिलने के लिये आवरीघाट ब्रिज थाना रेहटी पहुँचा और जैसे ही अतुल शर्मा और चैनसिंह कीर दोनों दिलीप माझी से मिलने के लिये आये तो पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आवरीघाट ब्रिज पर पहुँचकर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ने मे कामयाबी हासिल किया तथा इस काम के लिये दिये गये एडवांस 10 हजार मे से 7800 रूपये भी आरोपीगण से बरामद किया गया है । उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे बैतूल पुलिस की भूमिका रही।