राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 383 वी जयंती मनाई

अभिषेक गोलू राठोर
शाहपुर : नगर में मारवाड़ शासक महाराजा जसवंत सिंह के मंत्री आसकरण के पराक्रमी बेटे दुर्गादास राठौर की 383 वीं जयंती स्टेशन रोड, दुर्गा चौक पर रिंकू राठौर के निवास पर मनाई गई। सर्व प्रथम वीर दुर्गादास राठौर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण पूजा-अर्चना की गई। राठौर समाज अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने औरंगजेब के साथ लड़ाई लड़ी। इससे मुगल सेनाओं के पैर उखड़ गए। अंत में मुगल सेना से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसलिए उनकी बहादुरी का इतिहास में नाम दर्ज है।
उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश राठौर, मुन्ना राठौर, कांता प्रसाद राठौर, लव कुमार राठौर, श्रीराम राठौर, संतोष राठौर, राजु राठौर, पदमेश राठौर,
जिला महामंत्री मुकेश राठौर, आशीष राठौर, रिंकू राठौर, ज्ञानचंद राठौर, प्रमोद राठौर, लखन राठौर, हरिओम राठौर, परमानंद राठौर, अभिषेक गोलू राठौर, रोहित राठौर, अमित राठौर, गौरव राठौर, संध्या राठौर, मधु राठौर, रीता राठौर, कंचन राठौर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।