घायल हलवाई से मिलने पहुंचे ब्लॉक टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी जल्द स्वस्थ होने की कामना

नवील वर्मा
शाहपुर – ब्लॉक टेंट एसोसिएशन शाहपुर ,भौरा पाढर के पदाधिकारी द्वारा घायल मरीज से मिलने पाढर पहुंचे बीते दिनों ब्लॉक टेंट एसोसिएशन के सदस्य मनोहरी हलवाई को रात्रि 11:00 बजे अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर जान से मारने की कोशिश की थी और निजी वाहन से फरार हो गए घायल मरीज को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी कल अस्पताल से छुट्टी हो गई आज टेंट परिवार उनसे मिलने पर उनके निजी निवास पर पहुंचा एवं हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की जिसमें मुकेश राय भौरा भीष्म कुमार बाकोडीया मुकेश राठौर इंदल प्रजापति अशोक प्रजापति शैलेंद्र पटेल सालक भाई राजेश गुप्ता एवं मोनू मरकाम मौजूद थे ऐसी दुख की परिस्थिति में पूरा टेंट परिवार उनके साथ है एवं जल्द ही उनके स्वस्थ होने की भगवान से मंगल कामना करता है ब्लॉक टेंट एसोसिएशन शाहपुर