1500 पौधे लगाकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव| अंकुर अभियान के तहत छात्र क्रांति दल ने किया जिले के 75 स्थानों पर वृक्षारोपण|

दमोह/- 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश
में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में म.प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे अंकुर अभियान के तहत छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा संपूर्ण जिले के 75 स्थानों पर 1500 से अधिक पौधे रोपे गये।संपूर्ण जिले स्तर पर आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।
वहीं दमोह नगर के
महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में म.प्र. शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं दमोह पन्ना लोकसभा के पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी दमोह के अध्यक्ष मनु मिश्रा द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
पूर्व मंत्री डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजना अंकुर अभियान के तहत संपूर्ण प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है। दमोह जिले में यदि इस अभियान को सार्थकता प्रदान करने का कार्य यदि कोई कर रहा है तो निश्चित ही वह छात्र क्रांति दल है।संगठन पदाधिकारियों का प्रकृति के प्रेम और उसने स्पष्ट नजर आता है।कोरोना वैश्विक महामारी में हमने कई अपने लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण खोया है, भविष्य में ऐसी महामारी देखने ना मिले इसलिए हमें अभी से प्रकृति का संरक्षण करना होगा। संगठन द्वारा पौधा बैंक के माध्यम से निरंतर किए जा रहे वृक्षारोपण के कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी दमोह के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में छात्र क्रांति दल की पहल अत्यंत सराहनीय है। संगठन द्वारा संपूर्ण जिले में 11000 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित गया है। इस अभियान को सार्थक बनाने में हम सभी
की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण
जिले स्तर पर आयोजित महा वृक्षारोपण अभियान में मुझे सम्मिलित होने का अवसर संगठन ने दिया इस हेतु मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
जिला कार्यक्रम प्रभारी एवं पौधा बैंक संयोजक कृष्णा पटैल ने कहा कि संगठन द्वारा संपूर्ण जिले में 11 हजार पौधे रोकने का संकल्प लिया
गया है जो निरंतर निर्बाध रूप से जारी है। आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संपूर्ण जिले के 75 स्थानों पर 15 सौ से अधिक पौधे रोपे गए हैं साथ ही अंकुर अभियान के तहत बायोदूत एप पर
अपलोड कराने का प्रयास किया गया है आज के इस वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने में जिले की संपूर्ण टीम, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों
का मैं आभार व्यक्त करता हूँ जिनके अतुलनीय सहयोग से यह आयोजन सफल हो
पाया।
वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ.
रामकृष्ण कुसमरिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा पटैल, छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष
लोकेश रोहितास, तीरथ पटैल, राजेश पटैल, सह सचिव सौरभ सोनी, शुभम पटेल,आशीष चौरसिया, दिनेष सोनी, उदित कुर्मी, नितिन सिंह राजपूत, प्रदीप शर्मा, मिथलेश कुर्मी, घनश्याम पटेल, रामसेवक सिंह लोधी, शुभम जैन,रामकृष्ण यादव, शैलेश कुमार दुबे, धर्मेंद्र राजपूत, अमन खरे, केशव
कुर्मी, चंद्रपाल सिंह परिहार, मुकेश पटेल, दीपक जैन सहित जिले भर में सैकड़ों संगठन सदस्यों, पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।