पवित्र स्थल तारमखेड़ा से जल भरकर निकले कावड़ यात्रियों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

नवील वर्मा
शाहपुर -: बैतूल जिले के पवित्र स्थल तारमखेड़ा में झोतवाले दादा के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है।जल लेकर कावड़ यात्री 16 किलोमीटर पदयात्रा कर ग्राम कछार में शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा ।
कावड़ यात्रियों का स्वागत ग्राम झापड़ी में सरवन साध बाबा समाधी मे किया ग्रामीणों में पप्पू यादव द्वारा बताया गया की सावन के चौथे एवं अंतिम सोमवार को सुबह तारामखेड़ा से भारी संख्या में महिला एवं पुरुष कावड़ यात्रा निकाली गई जिनका आज दोपहर ग्राम झापड़ी में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया सभी ने कावड़ यात्रा की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया इस दौरान लोगों ने यात्रियों को खीर दूध चाय व फल भी दिए । कांवड़ियो ने बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े रास्ते में कई जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया।
बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं
कावड़ यात्रियों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया इस दौरान सैकड़ों महिलाएं भी चल रही थी वहीं पुरुष यात्री कांवड़ में जल भरकर चल रही थे।