पवई सोमवार को बाबा कैलाशी धाम पवई से निकली कावड़ यात्रा सर्वेश्वर धाम बिरसिंहपुर पवई में होगा समापन

रिपोर्टर – राम सिंह पवई
पन्ना/ पवईबीते वर्षो की भांति सावन के अंतिम सोमवार को पवई नगर की युवा समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र की सुख शांति व खुशहाली के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया
इस कावड़ यात्रा का प्रारंभ नगर के प्रसिद्ध स्थल मां कलेही मंदिर परिसर में बाबा कैलाशी धाम से हुआ जहां कावड़ियों द्वारा पवित्र पत्नेनदी का जल लेकर यात्रा की शुरुआत की|
यह कावड़ यात्रा पवई से 12 किलोमीटर दूर सर्वेश्वरधाम बिरसिंहपुर में जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी |
इस कावड़ यात्रा में कान्हु राजा महगवा जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, मनोज पाठक एडवोकेट, शेलू चौबे, शिवा सोनी ,विक्रांत सिंह युवाओं सहित सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियें सामिल हैकान्हु राजा महगवा जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा जानकारी दी ।