जिला स्तरीय रोजगार मेले में 944 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन, विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने उपलब्ध कराएं रोजगार के बेहतर अवसर

नवनीत मलैया
होशंगाबाद-: जिले में मंगलवार 17 अगस्त को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में व्यापक स्तर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 20 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में आए युवा प्रतिभागियों को जॉब अप्वाइंटमेंट लेटर प्रदान किए गए एवं उनका प्राथमिक रूप से चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खान ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 2752 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए , जिनमें उपस्थित कंपनियां द्वारा 944 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 4260 ऑनलाइन एवं 1050 ऑफलाइन इस प्रकार कुल 5310 रजिस्ट्रेशन कराएं गए थे।
नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में मां सरस्वती पूजन कर जिला स्तरीय रोजगार मेले कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने रोजगार मेले का किया निरीक्षण
______________________________________
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने रोजगार मेले का निरीक्षण कर मेले में आई विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की । उन्होंने कहा की युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए उचित कैरियर काउंसलिंग की जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण कर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
निजी नियोक्ता कंपनियो द्वारा लगाए गए 20 स्टाल
______________________________________
रोजगार मेले में युवाओं के चयन एवं काउंसलिंग के लिए निजी नियोक्ता कंपनियों कुल 20 स्टॉल लगाए गए। नियुक्त कंपनियों में प्रमुख रूप से नवकिसान बायो प्लांटिक, सक्सेस स्टैअर, कार्लसन हॉलिडे भोपाल, होशंगाबाद, एसबीआई लाइफ होशंगाबाद, वुडवर्कर बैंगलोर आदि कंपनियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए।
निजी नियुक्त कंपनियों द्वारा फील्ड ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर, एग्जीक्यूटिव टेक्निकल स्पेशलिस्ट, ऑपरेटर आदि विभिन्न आकर्षक पदों पर युवाओं का चयन किया गया।