बैंतूल के हिन्दू वाहिनी अध्यक्ष ने प्रदेश में गौ वंश की दुर्दशा का शिकार तथा स्थिति से पीठाधीश्वर को कराया अवगत !

सुरेंद्र बावने चिचोली
राजगढ़ बैतूल जिले में गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
बैतूल / उज्जैन श्रावण मास के आखिरी सोमवार महाकाल के दर्शन पर आए श्री अमरनाथेश्वर महादेव मठ, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय मंत्री पीठाधीश्वर महंत श्रीसह देवानंद गिरी जी महाराज से राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशअध्यक्ष रामकला तोमर ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों के साथ महाराज जी से भेंट कर उन्हें प्रदेश में दुर्दशा का शिकार हो रही गोवंश हालातों से अवगत कराते हुए प्रदेश में गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की प्रदेश के राजगढ़ जिले सहित कई जिलों में गोवंश की स्थिति बेहद खराब है ! जिस पर प्रशासन द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ! श्री महंत ने वाहिनी पदाधिकारियों को आश्वासन देकर कहा कि आगामी संत समुदाय की होने वाली राष्ट्रीय बैठक में गोवंश की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, बैतूल जिला अध्यक्ष शिवम गोस्वामी,विजय सिंह ठाकुर जी, अक्षय गिरी,वंदना दाती, ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया