फिर लगने लगी सड़कों पर साप्ताहिक बाजार की दुकान , सड़क दुर्घटनाओं का बना रहता है अंदेशा कोन होगा इसका जिम्मेदार ?????

राम सिंह पवई पन्ना
पन्ना /पवई प्रशासन द्वारा सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को मिलोनीगंज के हाकरजॉन मे लगाए जाने के आदेश दिए गए थे
साथ ही साप्ताहिक बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासकीय महाविद्यालय के पास लगाने की अनुमति दी गई थी ….
परंतु इन तस्वीरों में आप स्वयं देख सकते हैं कि साप्ताहिक बाजार कहां लगा हुआहैदरअसल क्षेत्र मेंप्रत्येकगुरुवारकोसाप्ताहिक बाजार लगाया जाता है जिसमें पवई ही नहीं आसपास के ग्रामों से साप्ताहिक बाजार मे सप्ताह भर के लिए सब्जी सहित अन्य सामग्री खरीदने पहुंचते हैं साप्ताहिक बाजार का स्थान शासकीय महाविद्यालय के पास चिन्हित है पर दुकानदार उस स्थान में दुकान न लगाकर सोसल डिस्टेसिग को भूल कर पवई मोहंद्रा मुख्य मार्ग के किनारे अपनी दुकान लगा लेते हैं ऐसे में आवागमन अवरुद्ध होता है
वहीं सड़क दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है स्थानीय नागरिक भाजपा नेता जमुनाखटीक ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान देते हुए साप्ताहिक बाजार को सड़क से दूर निश्चित स्थान पर ही लगावाया जाए
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान दिया जाय