प्रभारी सीएमओ देशमुख पर आदिवासी सचिव ने लगाया गम्भीर आरोप पैसे नही देने पर रिकवरी निकाल के सस्पेंड करवाने की धमकी

पँचायत सचिव बलसिंह ने आदिवासी होने के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया : जनपद सीईओ को पत्र सौंपा
घोड़ाडोंगरी । विवादास्पद कार्यप्रणाली के चलते घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ पद से हटाकर मुलताई भेजे गए बाबू गुलाबराव देशमुख पर पूर्ववर्ती घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत के आदिवासी सचिव बलसिंह इवने ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामला 3 दिन पुराना 18 अगस्त का है लेकिन अब घोड़ाडोंगरी नगर परिषद से गुलाबराव देशमुख के हटने के बाद प्रकाश में आया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान को सौंपे गए पत्र में सचिव बलसिंह इवने ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ गुलाबराव देशमुख उन्हें बार-बार अपने कार्यालय में बुलाते हैं डांटते है और पंचायत के कामों की जांच निकालने एवं रिकवरी करने की धमकी देते हैं। अपने आवेदन में बलसिंह इवने ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि प्रभारी सीएमओ देशमुख मुझे आदिवासी सचिव होने के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे द्वारा प्रभारी सीएमओ को ग्राम पंचायत का संपूर्ण प्रभार मय हिसाब किताब और सामग्री के 22 फरवरी 2021 को सौंप दिया गया था। सारा हिसाब किताब और सामग्री लेने के बाद ही प्रभारी सीएमओ गुलाबराव देशमुख ने मुझे भार मुक्त किए जाने का पत्र भी जनपद को लिखा था। इसके बावजूद भी प्रभारी सीएमओ उन्हें बुलाकर धमकाते रहते हैं। बलसिंह ने ने पत्र में लिखा है कि यदि मेरे साथ कोई घटना घटती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रभारी सीएमओ देशमुख की होगी। बहरहाल एक आदिवासी सचिव को धमकाने की घटना को लेकर आदिवासी संगठनों में रोष का माहौल है । जनपद पंचायत के सीईओ दानिश खान ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत को पत्र लिखकर मामले में अवगत कराया है।
*इनका कहना*
सचिव बलसिंह का पत्र मिला है। अन्य विभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा हमारे विभाग के कर्मचारी को सीधे बुलाना या धमकाना नियम विरुद्ध है। हमने इस मामले में कार्यवाही हेतु जिला पंचायत से मार्गदर्शन मांगा है।
दानिश अहमद खान
सीईओ , जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी
मैं सीधा-साधा आदिवासी कर्मचारी हूँ। मैंने जब देशमुख जी को 6 महीने पहले पूरा प्रभार दे दिया तो 6 महीने बाद यह मुझे बुलाकर धमका रहे हैं प्रताड़ित कर रहे हैं। मै इनसे बहुत तंग आ चुका हूं इसलिए मैंने सीईओ साहब को इस बात की शिकायत की है।
बलसिंह इवने
सचिव, ग्राम पंचायत