चिचोली थाना प्रभारी को राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी ने देश विरोधी नारे लगाये जाने पर उचित कार्य वाही की मांग को लेकर आवेदन दिया

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट
बैतूल जिले के चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी को राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष शिवम गीरी उपाध्यक्ष विजय सिंह उर्फ बंटी ठाकुर के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश के उज्जैन की खजुरी दरगाह पर मोहरम पर्व के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये जिन कठोर से कठोर कार्य वाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया वही उज्जैन अमरनाथेशवर महादेव मठ के पीठाधीश्रृर महंत देवगिरी महाराज ने अपने भारत मे रहते हुये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये जिसकी घोर निंदा कर कडी कार्य वाही की मांग की और घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुये कहा इसकी संत समाज़ घोर निन्दा करता है ऐसे देश द्रोहीयो पर कार्यवाही होनी चाहिए अगर नही की गई तो संत समाज आंदोलन करेगा प्रभारी पंकज राजपूत जिला अध्यक्ष शिवम गीरी तथा उपाध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय से उज्जैन में देश विरोधी असामाजिक तत्वों पर कडी कार्य वाही की मांग की