थाने में टीआई मेरा भाई अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों ने बालिकाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

नवील वर्मा
शाहपुर/बैतूल. बीजादेही थाने में रविवार को टीआई मेरा भाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया इस दौरान बालिकाओं ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को राखी बांधी एवं पुलिसकर्मियों ने बालिकाओं को रक्षा का वचन दिया इसके साथ ही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बालिकाओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपना और महिला आरक्षकों का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि किसी भी तरह से कोई भी लड़का परेशान करे तो तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दें।
थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन में रविवार को थाने में टीआई मेरा भाई अभियान चलाया गया इस दौरान रक्षाबंधन का त्यौहार बालिकाओं के साथ मनाया गया बालिकाओं को थाना प्रभारी सहित महिला आरक्षको का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया वहीं उन्हें महिला संबंधित अपराध की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया।