कोलार पुलिस ने बरामद किया 70 किलो गांजा, गांजा की बाजार मूल्य लगभग 20,45000 रूपये दो आरोपियो को कार व गांजे के साथ किया गिरफ्तार

भोपाल से शीतल पटेल की रिपोर्ट
भोपाल: दिनांक 23/08/2021- वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 22/08/2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमपी 04.टी.बी.3551 मे कुछ लोग बडी मात्रा मे गांजा लेकर मंडीदीप से भोपाल तरफ आ रहे है की चैकिंग व तलाश हेतु उनि जसवंत सिंह द्वारा हमराह स्टाप के गोल नाके पर नाका-बंदी की गई जो वाहन क्रमांक एमपी 04.टी.बी.3551 मंडीदीप रोड तरफ से आते दिखी तथा उसके पीछे पीछे करीब सौ मीटर दूर एक सफेद रंग की अल्टो कार भी आ रही थी जो पुलिस को देखते से ही वापस भाग गई । कार एमपी 04.टी.बी.3551 को रोका गया जिसमे ड्रायवर सहित तीन व्यक्ति बैठे थे जिसमे पीछे सीट पर बैठा एक व्यक्ति गाडी से उतरकर झाडीयों में कहीं भाग गया जिसे पकडे के प्रयास किये जो झाडियो नही मिला ।
गाडी मे बैठे दो अन्य लोगो से नाम पते पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपने नाम बंडू उर्फ बंटी पिता व्यंकटी किनकर उम्र 33 साल निवासी म.नं.149 विश्वकर्मा बंगाली कालोनी गोविंदपुरा भोपाल का होना तथा ड्रायवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खलील पिता नजीर खाँ उम्र 46 साल निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर को होना बताया । वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 35 नग पैकेट जो टेप से चिपकाया हुआ था मिलने पर संदेहीयो से पूछताछ करने पर 35 नग पैकेट में अवैध गांजा होना बताया बताया जिसमे हर पैकेट मे 02 किलो गांजा होना बताया जो आरोपियो के कब्जे से कुल 70 किलो गांजा कीमती करीबन 2045000 रूपये व फोर्ड कंपनी टाईटेनियम एसपायर कार एमपी 04.टी.बी.3551 व आरोपियो की तलाशी लेने पर 02 मोबाईल विधिवत जप्त किये गये । अवैध गांजा मिलने पर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गवाहो के समक्ष पूछताछ किया जाने पर उनके परिचित रेम कुचबदिया एवं सब्बीर मुसलमान के कहने पर खलील, कमलेश सोनी, अंनजीत कुचबदिया, विशाल लोधी, शेर अली के साथ अल्टो कार क्रमांक एमपी 04.सी.क्यू.4923 से विशाखापट्नम के पास मलखानगिरि से जाकर गांजा लाना व लाते समय पकडा जाना घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं कार बरामद करा देना तथा फरार आरोपीयों कमलेश सोनी,अंनजीत कुचबदिया,शेरअली,विशाल लोधी तथा गांजा का सोदाकर बुलवाने वाले प्रेम कुंचबदिया,शब्बीर मुसलमान को पकडा देने की बाबत मेमोरेण्डम देने पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो तैयार किया गया ।
घटना में गिरफ्तार आरोपीयों के अतिरिक्त कमलेश सोनी,अंनजीत कुचबदिया,विशाल लोधी, शेरअली,शब्बीर मुसलमान एवं प्रेम कुचबदिया का अवैध गांजा के क्रय विक्रय में तथा जप्त गांजा के खरीद फरोक्त में संल्पिता पाया गया । आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रमांक 1145/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे अन्य फरार आरोपी 1.कमलेश सोनी,2. अंजीत कुचबंदिया, 3.शेरअली, 4.विशाल लोधी , 5.प्रेम कुंचबदिया, 6.शब्बीर मुसलमान की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी-*
1. बंडू उर्फ बंटी पिता व्यंकटी किनकर उम्र 33 साल निवासी म.नं.149 विश्वकर्मा बंगाली कालोनी गोविंदपुरा भोपाल ।
2. खलील पिता नजीर खाँ उम्र 46 साल निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर म.प्र.
*अन्य फरार आरोपी-*
1.कमलेश सोनी,2. अंनजीत कुचबंदिया, 3.शेरअली, 4.विशाल लोधी , 5.प्रेम कुंचबदिया, 6.शब्बीर मुसलमान
*बरामद माल का विवरण-* 35 नग पैकेट में अवैध गांजा प्रत्येक पैकेट मे 02 किलो गांजा कुल 70 किलो गांजा कीमती करीबन 2045000/- रूपये व फोर्ड कंपनी की टाईटेनियम एसपायर कार एमपी 04.टी.बी.3551 व आरोपियो की तलाशी लेने पर 02 मोबाईल ।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना कोलार रोड पुलिस टीम थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, उनि जसवंत सिंह , उनि प्रमोद गौतम , सउनि विजय जाट , प्रआर कैलाश जाट , प्रआर अखिलेश दिवेदी , आर देवेन्द्र पालोडिया, आर कुंवर बहादुर , आर कंचन यादव ,आर अरविंद राजपूत व आर राजकुमार राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
// अपराधिक रिकार्ड //
खलील पिता नजीर खाँ उम्र 46 साल निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर म.प्र.
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 326/14 294,323,506 भादवि थाना कालापीपल जिला शाजापुर
2. 328/18 8/11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 5/9 मप्र गोवंश प्रतिषेध अधि. 2004 , 120 बी भादवि थाना कोहेफिजा भोपाल
3. 1145/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड भोपाल
// अपराधिक रिकार्ड //
अंजीत कुचबंदिया पिता प्रेम कुमार कुचबंदिया उम्र 25 साल नि मन 883 विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया
भोपाल
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 436/15 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बागसेवनिया
2. 696/16 294,323,506,34 भादवि थाना बागसेवनिया
3. 95/17 25 आर्म्स एक्ट थाना बागसेवनिया
4. 570/18 399,402 भादवि थाना बागसेवनिया
5. 632/19 13 जुआ एक्ट थाना बागसेवनिया
6. 4/20 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बागसेवनिया
7. 472/20 294,323,506,34 भादवि थाना बागसेवनिया
8. इस्त. 8/21 जिलाबदर थाना बागसेवनिया
9. 1145/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड
// अपराधिक रिकार्ड //
विशाल लोधी पिता वृंदावन उर्फ पप्पू लोधी उम्र 20 साल नि मन 08 अमरई बागसेवनिया भोपाल
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 198/18 363,366,376 भादवि 5एल/6 पोक्सो एक्ट 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट थाना बागसेवनिया
2. 237/19 279,337 भादवि 189,3/18,5/180 एमव्ही एक्ट थाना बागसेवनिया
3. 71/20 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बागसेवनिया
4. 1145/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड
// अपराधिक रिकार्ड //
कमलेश सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 30 साल नि मन 642 अमरई परिसर बागसेवनिया भोपाल
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 68/11 294,323,506,34 भादवि थाना बागसेवनिया
2. 174/20 294,323,324,506,34 भादवि थाना बागसेवनिया
3. 1145/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड
// अपराधिक रिकार्ड //
शेरू उर्फ शेर खान उम्र वयस्क निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर म.प्र.
क्र. अप. धारा रिमार्क
1. 70/10 4 क सट्टा एक्ट थाना बागसेवनिया
2. 39/13 379 भादवि थाना कालापीपल जिला शाजापुर
3. 1145/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोलार रोड।