चिचोली ब्लाक मे धुमधाम से मनाया बुजलिया पर्व अपने अपने तरीके ने नाच गाकर विसर्जित की

चिचोली से सुरेंद्र बावने की रिपोर्ट
चिचोली :- बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक मे बुजलिया के पर्व पर घरो घर नागपंचमी पर बुजलिया बोने के बाद रक्षा बंधन के दुसरे दिन घरो मे पकवान मिषठान बनाकर बुजलिया का पुजन पाठ कर ढौल ढमाके के साथ तथा आदिवासी परम्परा के अनुसार महिलाये युवतियो ने नाच गाकर गांव के नदी नाले मे तक ले जाकर बुजलिया विसर्जित की आलमपुर मे जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे सावल धुरवे सुंदर वरकडे आदि लोगो ने बुजलिया पर्व पर कोविड-19 के टीकाकरण वैक्सीनेशन के बारे मे जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर आंवला कटहल सीताफल आम अमरूद के फलदार और छायादार पौधे का रोपण हेतू वितरण किये ग्राम देवपुर कोटमी मे मंशाराम शिवदीन धवन इवने ने कहा कोरोना काल के लम्बे समय के बाद धूमधाम से आदिवासी परम्परा से बुजलिया मनायी वही ग्राम चुडिया एवं मलाजपुर मे समाधि स्थल पर महन्त चन्द्र चूड सिंह महाराज के साथ पुरे ग्राम वासीयो ने रिती रिवाज से पूजा अर्चना कर बंधारा घाट तक नाच गाकर बुजलिया का पर्व धुमधाम से मनाया