लापरवाही की वज़ह से कुछ ही वर्ष बीतने पर सड़क पर होने लगे गड्डे।

नवील वर्मा ब्यूरो चीफ
शाहपुर- भेाैरा- फॉफ्लया मार्ग पर कुछ ही वर्षों पर टू लाइन जैसे बड़े मार्ग पर गड्डे नज़र आने लगे हैं। ओर इस टू लाइन मार्ग पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है जिससे लोगो को दुर्घटना का डर बना रहता है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर के सी सी कॉन्ट्रैक्शन ने धांधली मचा रखी है सारे बड़े पुल के हाल भी गंभीर है ओर कंपनी ने सारे मजदूरों को छुट्टी पर भेज दिया है। सड़क के निर्माण से लेकर समाप्ति तक हर हफ्ते में सड़क सुधार की कोई ना कोई न्यूज़ अख़बार पर छपने के बाद भी कंपनी वाले को सबक नहीं आया है। फिर भी सड़क का कार्य अधूरा है, ग्रामीणों ने सारे अधूरे कार्य की मरम्मत बरसात पूर्ण होने से पूर्व करने की मांग की है। ओर इस सड़क की अच्छे से इंजीनियर जांच करने की मांग की है।