संगठन के द्वारा अबैध शराब हर दिन पकड़ना विधानसभा चुनाव में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका

दमोह – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह जिले के सदस्यों के द्वारा हर दिन अवैध शराब पकड़ना आने वाले विधानसभा चुनाव में लग सकता भाजपा को झटका।
दमोह की जनता शराब माफियाओ से है परेशान संगठन के द्वारा फिर आज चौकी बांदकपुर थाना हिण्डोरिया दिनांक- 24 अगस्त को शाम 7:30 पर जैसे ही विलतरा कलारी से पिपरिया (टिकरी) की ओर ले जा रहे थे तभी संगठन के सदस्यों ने आरोपी मिथलेश तिवारी ग्राम- आनूं से 50पांव लाल मसाला अवैध शराब एक होण्डा गाड़ी सी डी डृईम जिसका नम्बर एम पी 34 एम एल 9101
काले कलर की जिस गांव को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं सरपंच द्वारा नशामुक्त पिपरिया बनाने का कुछ दिन पहले कलेक्टर एवं एस पी महोदय को ज्ञापन दिया गया था जिसमें अवैध शराब का कारोबार करने वालो के द्वारा अवैध शराब भेजी जा रही थी लेकिन संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना देकर धर दबोचा।