कल होगा कोविड वैक्सीनशन महाअभियान टू का शुभारंभ कलेक्टर, विधायक, अधिकारियों सहित प्रबुद्ध जनों ने की टीका लगवाने की अपील राहुल सिंह करेंगे ग्राम केंद्रों का निरीक्षण

दमोह – जिले में 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 25 अगस्त को 40 हजार और 26 अगस्त को 20 हजार डोज लगायें जायेंगे । इस हेतु जिले में 197 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। यह जानकारी मीडिया जनो से चर्चा करते हुए कलेक्टर एस,कृष्ण चैतन्य ने दी । उन्होंने बताया 25 अगस्त को प्रथम और द्वितीय डोज तथा 26 अगस्त को सेकेण्ड डोज लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया जिले में अब तक प्रथम डोज 60 प्रतिशत और सेकेण्ड डोज 8 प्रतिशत से ज्यादा लगाये गये है। पहले डोज के 84 दिन बाद सेकेण्ड डोज के कारण इतना अंतर दिख रहा है। लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। श्री चैतन्य नें कहा मीडिया का हमें अच्छा सहयोग मिला है,जिसकी वजह से लोग आगे आकर टीका लगवा रहे । उन्होनें इस तरह आगे भी सहयोग का आवहान किया। श्री चैतन्य ने कहा जिला और जनपद तथा ग्राम स्तरीय समितियो और धर्म गुरूओ बुद्विजीवी का भी अच्छा सहयोग रहा है।
उन्होनें बताया लोगो को जागरूक करने और टीकाकरण केन्द्रो पर आने महिला बाल विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा घर- घर संपर्क कर पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाँ त्रिवेदी ने टीकाकरण केन्द्रो के संबध में बनाये गये केन्द्रो की जानकारी दी। इस दौरान एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़,जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ रेक्शन एलबर्ट भी मौजूद रहे।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, दमोह विधायक अजय टंडन, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़, सहित प्रबुद्ध जनों ने सभी से अपील की है कि वह टीका अवश्य लगवाये।
मध्य प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन महाअभियान-2को सफल बनाने हेतु राहुल सिंह करेंगे केंद्रों का जायजा
कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष, दिनांक 25 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने बाले निम्नलिखित ग्रामों- हिनौती, सोहेला, सोमखेड़ा, सगोनीकला, दंसोदा, अधरौटा, चौपराखुर्द वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर, वैक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेंगे एवं वैक्सीनेशन हेतु, लोगों को जागरूक/आग्रह करेंगे ।