पाटाखेड़ा में हुई चोरी का चिचोली पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए का चोरी का माल भी किया बरामद

चिचोली से सुरेद्र बावने की रिपोर्ट
बैतूल/चिचोली -: पुलिस थाना चिचोली अन्तर्गत ग्राम पाटाखेडा में स्थित श्रीजी इंफ्राटेक्चर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट व गोडाउन से विगत दिनो पूर्व अज्ञात चोरो के द्वारा प्लांट में लगी मोटर मशीन सहित अन्य लोहे का सामान चोरी कर ले गये थे जो प्लांट इंचार्ज श्याम पिता अशोक तायवाडे निवासी चिचोली की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 447/21 धारा 379 भादवि का कायम किया गया था।
थाना क्षेत्र में घटित चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये थे जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा एसडीओपी महोदय शाहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व अधीनस्थ स्टाफ के द्वारा अथक प्रयास करते हुये चोरी में संलिप्त आरोपियों (01) मानक पिता गुडदू कवडे उम्र 40 साल निवासी पाटाखेडा (02) विकाश पिता बलमू परते उम्र 30 साल निवासी पाटाखेडा (03) अनिल पिता नन्हे सिह कवडे उम्र 23 साल निवासी पाटाखेडा (04) सुखदेव पिता मानू उईके उम्र 30 साल निवासी पाटाखेडा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपियों से उनके द्वारा चोरी किये गये माल मसरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से उनकी निशादेही पर चोरी किये गये विधुत मोटर मशीन 03 नग, विधुत केबल बंडल 01 नग, लोहे की फेंसिंग जाली 01 बंडल, लोहे की राड 10 नग, लोहे की सीड़ी 03 नग, आइल के पीवीसी ड्रम 09 नग, इमलसन ड्रम 12 नग, एमएस पाइप 01 नग सहित करीब डेढ लाख रूपये का मसरूका बरामद किया गया है थाना प्रभारी अजय सोनी सहित विरेन्द्र सिह तोमर, जाकिर खान, प्र. आर. किशन, आर. गौतम, आर. दिलीप डुडबे, आर. संदीप, आर. सुरजीत जाट, आर. तरूण की भूमिका थी