नगर पंचायत शाहपुर द्वारा सफाई कर्मियों के द्वारा वैक्यूम टैंक का इस्तेमाल पहली बार किया गया

बैतूल/शाहपुर -: नगर पंचायत शाहपुर द्वारा सफाई अभियान को देखते हुए बुधवार 25 अगस्त 2021 को पतौवापूरा स्थित आवास के सेप्टिक टैंक की नगर परिषद के वेक्यूम ट्रैक्टर टैंक द्वारा सफाई की गई। इसमें नगर पंचायत के कर्मी और सफाई कर्मचारी साहिल बागडे ने कार्य को बखूबी किया। और टैंक की सफाई की। सफाई कर्मी साहिल बागडे ने बताया
।
कि उनका यह नगर पंचायत बनने के बाद टैंक साफ करने का इस मशीन का उपयोग पहली बार किया। और उसमें वे पूरी तरह सफल भी हुए । और उन्होंने बताया की आज वह अपनी पुरानी तरह से जो सफाई करते थे ।उससे उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। जो अब नगर पंचायत के द्वारा व्यवस्था की गई है। उससे वे सफाई अभियान के कार्य को सफलतापूर्वक कर लेंगे ।
