परी होटल में हुए हत्याकांड के 6 आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार

नरेंद्र कुर्मी ब्यूरो चीफ देवरी

सागर -: देवरी नगर के चर्चित हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत 22 अगस्त को नगर के वायपास स्थित परी होटल में पुरानी रंजिश को लेकर भूपेन्द्र उर्फ भुप्पी लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी रजौला की 6 आरोपियों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी थी।हत्याकांड के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे


देवरी थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम चौरसिया, पल्टू लोधी, शंकर रैकवार, शांतनू ब्रजपुरिया, सूरज कोरी, नीरज कोरी सभी निवासी देवरी पर पुलिस ने धारा 302, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिनमें शुभम उर्फ जल्लाद चौरसिया, सूरज कोरी, शंकर रैकवार को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी अन्य तीन आरोपी शांतनू ब्रजपुरिया, पल्टू लोधी, नीरज कोरी फरार बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इस संबंध मे थाना प्रभारी रविभूषण पाठक का कहना है कि भूपेन्द्र लोधी हत्याकांड के तीन आरोपी शुभम उर्फ जल्लाद चौरसिया, सूरज कोरी, शंकर रैकवार की गिरफ्तारी की जा चुकी बाकी तीन अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।