अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र व छात्राएं की छात्रवृत्ति जल्द दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा एवं वैक्सीनेशन शिविर में किया सहयोग ।

दिनेश मेहतो की रिपोर्ट
इटारसी -: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महाविद्यालय में अध्ययनरत sc, st, obc छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति जल्द से जल्द उपलब्ध कराने हेतु आवेदन ज्ञापन सौंपा । इसमें शासकीय महात्मा गांधी कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य बी के पगारे को ज्ञापन सौंपा अतः कॉलेज अध्यक्ष कुणाल सराठे ने बताया कि शासन द्वारा अभी तक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई है अतः शासन से अनुरोध है कि sc, st, छात्र-छात्राओं को सेल्फ फाइनेंस की सुविधा एवं अन्य शुल्क प्रदान किया जाए अतः Abvp मांग करती है कि जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में तालाबंदी करेगी इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिसमें मुख्य रुप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वाति दुबे नगर सह मंत्री कुलदीप डागर छात्रावास काजल वस्त्र कला मंच सह प्रमुख आयुषी अग्रवाल कॉलेज उपाध्यक्ष सिद्धि सोनी सविता केवट निखिल प्रजापति मानसी पटेल सह मंत्री विपुल तिवारी एस एफ डी प्रमुख अनुग्रह लुकस मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
एम० जी० एम० महाविद्यालय इटारसी में आज वैक्सीनेशन महाअभियान के आज दूसरे दिवस कालेज के स्टाफ सहित छात्र व छात्राएं ने भी वैक्सीन लगाईं नेहरु युवा केंद्र की राष्ट्रीय स्वयंसेवक रेशम ख़ान एवं एवं युवा मण्डल ने भी सामाजिक दूरी बनवाईं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने वैक्सीनेशन महाअभियान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग किया ।