नगर परिषद शाहपुर द्वारा वैक्सीनेशन हेतु बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को वाहन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई

शाहपुर से मुदित शुक्ला की रिपोर्ट
शाहपुर नगर परिषद में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नित्य प्रतिदिन हर संभव स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शाहपुर एसडीएम श्री अनिल सोनी जी द्वारा वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। शाहपुर के आला अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक संगठन एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य भी संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण करवाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद शाहपुर ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग लोगों को टीकाकरण का लाभ दिलाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में असमर्थ लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था शुरू की गई है जिसके अंतर्गत उन्हें चार पहिया वाहन के माध्यम से सुगमता से टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। इसके पश्चात टीकाकरण करवा कर उन्हें पुनः घर वापस भी छोड़ा जाएगा।नगर परिषद के इस प्रयास से कई लोगों को बहुत राहत प्राप्त हुई है एवं लोग आगे बढ़कर टीकाकरण हेतु प्रस्तुत हो रहे हैं।